¡Sorpréndeme!

Kunal Kamra Controversy : कुणाल कामरा को मिल रही धमकी पर कैसे भड़के Sanjay Raut | वनइंडिया हिंदी

2025-03-26 10 Dailymotion

kunal kamra controversy : कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra)ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। इसे लेकर जमकर बयानबानी हो रही है.। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तो उन्हें मुंबई आने पर देख लेने तक की धमकी दे दी है। इस पर शिवसेना यूबीटी के सांसद (Shiv Sena (UBT) ) संजय राउत (Sanjay Raut)का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें कई साल से जानता हूं । वो धमकी से डरने वाला नहीं है। वो मर जाएगा लेकिन डरेगा नहीं..वो झुकेगा नहीं । एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)पर निशाना साधते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि सरकार आपकी है आप धमकी दे सकते हो , पावर की मस्ती में धमकी दे रहे हैं । संजय राउत (Sanjay Raut)ने कहा कि कामरा (Kunal Kamra)ने किसी का नाम नहीं लिया।उ्होंनने महाराष्ट्र (Maharashtra))की स्थिति पर टिप्पणी की थी। Kunal Kamra Controversy

~HT.97~CO.360~ED.107~GR.125~